Bollywood: जानिए ऋतिक रोशन की फाइटर की पहले दिन की कमाई

ऋतिक रोशन अभिनीत ‘फाइटर’ ने पहले दिन 24.60 करोड़ रुपये की कमाई की।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 January 2024, 9:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: ऋतिक रोशन अभिनीत 'फाइटर' ने पहले दिन 24.60 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

'पठान' और 'वॉर' के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' का निर्देशन किया है, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में पेश किया गया है। यह फिल्म बृहस्पतिवार को रिलीज हुई।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र भारत का विकास इंजन बनकर उभरा है

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फिल्म के निर्माताओं ने एक विज्ञप्ति में कहा,'' 'फाइटर' ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की। गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या यानी बृहस्पतिवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 24.60 करोड़ रुपये की कमाई की।''

यह भी पढ़ें: यूएनजीए प्रमुख का आया बड़ा बयान, मुंबई की ऊर्जा, विकास की गति प्रेरणादायक 

फिल्म का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज ने मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के साथ किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं।

फिल्म में अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख ने भी काम किया है।

Published : 
  • 26 January 2024, 9:30 PM IST

Advertisement
Advertisement