Bollywood: कंगना रनौत ने अपने करियर के बुरे दौर को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिये पूरी कहानी

बॉलीविड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने करियर को लेकर हाल ही में कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने करियर का एक बुरे दौर को देखने की बात भी कही। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 May 2022, 7:40 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ती जा रही हैं। वह अपने काम को लेकर कुछ नया करने की कोशिश करती रहती हैं। उन्होंने अपने करियर में संघर्ष का दौर भी देखा है। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ खुलासे किए हैं। कंगना ने कहा कि उन्होंने कई सारी हीरो सेंट्रिक फिल्मों को न कह दिया था, जो खान या कुमार जैसे बड़े सितारों से सजी होती थी। 

 कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'धाकड़' के प्रोमोशन को लेकर कई सारे ईवेंट्स और इंटरव्यूज में बिजी हैं। इस कड़ी में उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में वेतन, समानता, एक्ट्रेस के बढ़ते वर्चस्व और अपनी जर्नी को लेकर बात की। बॉलीवुड में अपने वेतन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे यकीन है कि मैं अंडरपेड नहीं हूं।

इससे मुझे लगता है कि इस यात्रा में सभी पुरुषों ने मेरी मदद की है। पहले कई बार मैंने सोचती थी मुझे अपने जीवन के इस पड़ाव पर मेल एक्टर्स की तरह समान रूप से भुगतान क्यों नहीं किया जाता है? लेकिन अब खुशी से मैं कह सकती हूं कि मुझे कम भुगतान नहीं किया जाता है।"

कंगना ने इंटरव्यू में कहा मैंने बहुत सारी हीरो सेंट्रिक फिल्में करने से मना कर दिया था, आप जानते हैं- खान और कुमार फिल्म्स। सभी तरह की बड़े हीरो वाली फिल्में। उन्होंने कहा कि मेरे पास हमेशा यह विजन था कि यह (धाकड़ पोस्टर की ओर इशारा करते हुए) संभव है। बेशक, मैंने इसकी प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन मेरे पास विजन था।

 यह अकेले नहीं कर सकती थी, इसके लिए रजनीश घई जैसे प्रोड्यूसर्स, दीपक मुकुत और सोहेल मकलई जैसे लोग जरूरी हैं। मैं कहूंगी कि एक महिला की सफलता के लिए, बहुत सारे पुरुष उसका सपोर्ट करते हैं। इसलिए, यह कई चीजों का एक संयोजन है।"

कंगना की आने वाली फिल्म 'धाकड़' में उनके अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मुख्य किरदारों में हैं। यह फिल्म 20 मई, 2022 को रिलीज होगी। जो हिंदी समेत चार भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

Published : 
  • 2 May 2022, 7:40 PM IST

Advertisement
Advertisement