Entertainment News: स्टार किड्स के कारण दबाव में रहती है सारा

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी होने के कारण उनपर काफी दबाव रहता है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2020, 11:00 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी होने के कारण उनपर काफी दबाव रहता है।

यह भी पढ़ेंः Entertainment News- सारा को ‘जवानी जानेमन’ में लेना चाहते थे सैफ 

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर बहस कभी खत्म नहीं होती है। सारा अली खान ने भी बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में अपनी राय रखी और उनका मानना है कि उनपर भी दबाव है क्योंकि वह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। उन्होंने कहा कि वह अपने काम से प्यार करती है और इसके चलते उनपर दबाव भी बना रहता है।

यह भी पढ़ें: Jawaani Jaaneman Box Office Collection- फिल्म ने किया उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़

सारा ने कहा, ‘मुझे इस बात का अहसास है कि मैं भी सैफ और अमृता की बेटी हूं, जिसपर इस बात का दबाव है कि मैं वास्तव में प्रदर्शन कर पाऊंगी या नहीं। यह दबाव अच्छा नहीं है। हर किसी की अपनी जर्नी होती है और दर्शक बेहद स्मार्ट होते हैं। अंत में यदि आपके पास यह है, तो आप सफल हो जाएंगे और यदि आपके पास नहीं हैं, तो आप असफल हो जाएंगे। हर बात के अलग-अलग पहलू होते हैं लेकिन यह भी होता है कि आप कैसे बढ़ते हैं।’ (वार्ता)