Bollywood: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए एक्टर गोविंदा, 3 दिन बाद लौटे घर

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। एक अक्टूबर को गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 October 2024, 1:59 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। एक अक्टूबर को गोविंदा के पैर (Bullet) में गोली लग गई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

गोविंदा ने फैंस का किया शुक्रिया

गोविंदा के पैर की सर्जरी (Surgery) करके गोली निकाली गई। गोविंदा व्हीलचेयर (Wheelchair) पर बैठकर अस्पताल (Hospital) से बाहर आए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और परिवार मौजूद था। एक्टर के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था। इस दौरान गोविंदा ने पैप्स (Paparazzi) से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह प्रेस से लेकर अपने फैंस, मुंबई प्रशासन व सभी का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने इस पल में उन्हें सपोर्ट किया और खूब सारा आशीर्वाद दिया। 

मंगलवार को घटी थी घटना

बता दें कि मंगलवार को एक्टर गोविंदा कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे। वह अपनी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर (Licensed Revolver) केस में रख ही रहे थे कि अचानक बंदूक उनके हाथ से गिर गई और मिस फायर (Miss Fire) के चलते बुलेट उनके पैर में जा लगी। इससे उन्हें अपनी ही बंदूक से गोली लग गई। यह घटना मंगलवार सुबह 5 बजे घटित हुई थी। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस (Fans)और तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने एक्टर (Actor) की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की थी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 4 October 2024, 1:59 PM IST

Advertisement
Advertisement