नहर में कूदी विवाहिता का शव नहीं मिला, मायके पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के थाना सिंदुरिया क्षेत्र में पिपरा नारायण एक विवाहिता नहर में कूद गई थी। इसका शव अब तक नहीं मिला है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिंदुरिया (महराजगंज): थानाक्षेत्र के पिपरा नारायण निवासी विवाहिता ज्योति के नहर में कूदने के बाद दूसरे दिन बाद भी शव नहीं मिला। विवाहिता के पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को विवाहिता के पिता राम ने बताया की अपनी पुत्री ज्योति की शादी पिपरा नारायण निवासी मुकुरुधून के पुत्र मुन्ना के साथ एक वर्ष पूर्व 45000 रुपये नगद और हीरो बाइक देकर किया था। जिसमें 30 हजार रुपये दहेज की रकम बाकी थी।
यह भी पढ़ें |
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव, क्षेत्र में सनसनी
उसी रकम को लेकर ससुराल वाले मेरी पुत्री को जलाकर मारने की धमकी देते थे। उसके बाद मैने बीस अप्रैल को 20 हजार रुपये दिया था। उसके बाद भी ससुराल वाले मेरी पुत्री को मारना पीटना शुरु कर दिया।
मैने अपनी छोटी पुत्री को ज्योति के पास उसकी देखभाल के लिए छोड़ दिया था। मेरी पुत्री के ससुर और पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान गंवा बैठी।
यह भी पढ़ें |
सोनौली में विवाहिता ने फंदे से लटककर दी जान, घर में मचा कोहराम, जानें पूरा मामला
इस संबंध मे थाना प्रभारी सिंदुरिया अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। शव की तलाश की जा रही है।
शव मिलने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।