Jodhpur News: नीट की तैयारी कर रही छात्रा का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

जोधपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नीट की तैयारी कर रही छात्रा का शव पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

हत्या या आत्महत्या
हत्या या आत्महत्या


जोधपुर:  नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इस आत्महत्या पर संदेह जताते हुए रातानाडा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फंदे पर लटका

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल संचालक ने संगीता के साथ मारपीट की और फिर उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। मृतका के पिता ने बताया कि हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही संगीता के शव को नीचे उतारा और अस्पताल ले गया। 

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कमरा अंदर से बंद

पहले उसे निजी अस्पताल और बाद में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने संदेश जताया कि अगर संगीता का कमरा अंदर से बंद था तो हॉस्टल संचालक ने कमरा कैसे खोला। उसने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। वह अकेला ही संगीता के शव को अस्पताल ले गया।

मामले की जांच

यह भी पढ़ें | 4 दोस्तों ने मिलकर की शराब पार्टी.. सुबह जब देखा तो सबह हैरान,जानें क्या है मामला

मृतका के पिता ने संदेश जताया है कि आरोपी हॉस्टल संचालक ने पहले संगीता के साथ मारपीट की और फिर उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया, ताकि पूरी घटना को आत्महत्या बताया जा सके। मृतका के पिता ने हॉस्टल संचालक पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया है।  मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार