संभल में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर खेत में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी और आशंका जतायी कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2023, 11:41 AM IST
google-preferred

संभल (उप्र) : संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर खेत में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी और आशंका जतायी कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि रजपुरा थाना क्षेत्र के सुमोला जैत सिंह गांव के पास एक खेत में महेश (21) और कविता (19) की लाश पेड़ से लटकी मिली।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिरीष चंद्र ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, साथ ही यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरु कर दी गयी है।

 

No related posts found.