Bulandshahr News: बुलंदशहर में युवक और युवती के शव आम के पेड़ से लटकते मिले

बुलंदशहर जिले के थाना छतारी इलाके के एक गांव में सोमवार को एक युवक और युवती के शव आम के पेड़ से लटके हुए मिले। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2025, 12:07 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर (उप्र):  बुलंदशहर जिले के थाना छतारी इलाके के एक गांव में सोमवार को एक युवक और युवती के शव आम के पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, छतारी क्षेत्र अंतर्गत पंडरावल गांव के रहने वाले युवक करन (25) और युवती (19) के शव सोमवार को गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटके हुए मिले।

 

डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शोभित कुमार ने बताया आज सुबह थाना छतारी पर यह सूचना मिली कि पंडरावल गांव के बाहर आम के पेड़ से लटककर एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली है।
न्होंने बताया कि थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां पाया कि एक युवक और एक युवती आम के पेड़ से फांसी लगाकर लटके हुए हैं।

सीओ ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।