VIDEO: बीएमसी टीम ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को किया सैनिटाइज, अभिषेक बच्चन का किया धन्यवाद

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बंगले को सैनिटाइज कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर....

बीएमसी की टीम
बीएमसी की टीम


मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बंगले को सैनिटाइज करने के लिए बीएमसी की टीम पहुंची थी। अब उनके बंगले का सैनिटाइजेशन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का हुआ कोरोना टेस्ट, जानिए क्या आया रिजल्ट

जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन के बंगले वाला इलाका मुंबई के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित एरिया में चौथे स्थान पर है। इसी बीच बीएमसी ने सहयोग करने के लिए अभिषेक बच्चन का शुक्रिया अदा किया है। बीएमसी ने ट्वीट के जरिए अभिषेक बच्चन को धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ेंः महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजीटिव, जूनियर बी भी चपेट में, फैंस की दुआएं, डॉक्टरों ने कही ये बात.. 

बता दें कि शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया। अमिताभ बच्चन ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद एक ट्वीट के जरिए दी थी। जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी किया गया था। तीनों के टेस्ट रिपोर्ट निगेट‍िव पाए गए। 










संबंधित समाचार