महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजीटिव, जूनियर बी भी चपेट में, फैंस की दुआएं, डॉक्टरों ने कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं, जिसे बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानिये, शहंशाह के स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: बॉलीवुड बादशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं, जिसे बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ के बाद जूनियर बच्चन मतलब अभिषेक भी कोरोना की संक्रमित पाये गये हैं। इस बीच दोनों पिता-पुत्र के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने से उनके फैंस काफी परेशान हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिये दुवाएं कर रहे हैं। देश के कई नेताओं, बड़ी शख्सियतों, आम लोगों द्वारा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

हालांकि कोरोना वायरस की चपेट में आए महानायक अमिताभ बच्चन की हालत अभी स्थिर बतायी जाती है। नानावटी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

आम लोगों और उनके फैंस के अलवा कई बॉलीवुड हस्तियों द्वारा दोनों बच्चन के शीघ्र कुशल व स्वस्थ होने की कामना की जारी है और उनको सोशल मीडिया के जरिये कई तरह के सुखद संदेश भेजे जा रहे हैं। 

इससे पहले अभिताभ बच्चन ने ही सबसे पहले ट्विटर के जरिए अपने कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में पिछले 10 दिन में आये सभी लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

अमिताभ के बाद उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी। अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हमें कोरोना के बहुत ही हल्के लक्षण थे, और हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।










संबंधित समाचार