बलिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई मवेशी जलकर खाक, एक किशोरी झुलसी

उत्तर प्रदेश के बलिया में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण कई जानवरों की मौत हो गई है और एक किशोरी की हालत गंभीर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2024, 6:06 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में शार्ट सर्किट से लगी आग में गाय व बकरी की जलने से मौत हो गई। जबकि एक भैंस और एक किशोरी भी झुलस गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना बलिया के नरहीं थाना के तेतारपुर गांव के राजभर बस्ती की है। जहां तेतारपुर निवासी विमली देवी की झोपड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस से पहले के लोग कुछ कर पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

जिसमें कई लोगों की झोपड़ियों सहित घरेलू सामान व एक बाइक भी जल गई। वही विमली देवी की गाय, बकरी की जलकर मौत हो गई। जबकि एक भैंस झुलस गई। इस हादसे में एक 17 वर्षिय किशोरी स्नेहा भी आग में झुलस गई। आसपास के लोगों ने उसे फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया। 

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।