

मुजफ्फरनगर के नसीरपुर गांव में पानी के पाइप लाइन को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर कहासुनी के बाद पथराव व फायरिंग हो गयी जिसमें 1 युवक की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के नसीरपुर गांव में पानी के पाइप लाइन को लेकर हुआ विवाद उस समय खूनी संघर्ष में बदल गया जब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक युवक के सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है जहां उसकी मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं।
सोमवार की देर शाम दो समुदायों के बीच पानी की पाइप को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। बवाल की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फ़ोर्स और PAC को गांव में तैनात किया गया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने धावा बोलकर पथराव और फायरिंग की जिसमें कई लोग घायल हो गए।
दो पक्षो में झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी, डीआईजी सराहनपुर,एसएसपी अनन्त देव, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ मंडी मणिलाल पाटीदार व मंडी कोतवाल प्रभाकर केन्तुरा कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत किया।
No related posts found.