Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Clash: फरेंदा में मामूली बात पर दो पक्षों में खुनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, कई घायल

फरेंदा के रामनगर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj Clash: फरेंदा में मामूली बात पर दो पक्षों में खुनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, कई घायल

महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष होने की सूचना है। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर भी चले हैं। जिसमें तीन लोग घम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार की रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और माहौल खूनी संघर्ष में बदल गया।

बता दें, एक पक्ष के नंदे पुत्र मदन, पुरुषोत्तम पुत्र मदन, कमलेश पुत्र मदन, बाबूलाल पुत्र मदन, विष्णु,अमरनाथ व कुछ महिलाएं दुसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलाने लगे। इस घटना में एक पक्ष के चूल्हाई पुत्र गोजर उम्र 70, परशुराम प्रजापति पुत्र तूफानी प्रसाद उम्र 38 व रमाकांत पुत्र जय प्रकाश उम्र 21 घायल हो गए हैं। 

घायल चूल्हाई की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह शांत कराया, पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।

इस मामले में फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मारपीट के सुसंगत धाराओं चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version