Blast in Delhi: दिल्ली के रोहिणी में तेज धमाका, मचा हड़कंप

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी में रविवार सुबह बड़ा धमाके की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 October 2024, 10:27 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (New Delhi) के रोहिणी (Rohini) स्थित प्रशांत विहार (Prashant Vihar) इलाके में CRPF स्कूल के पास रविवार सुबह धमाके (Explosion) की तेज आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके के लोग सहम (Frightened) गए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस (Police) की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाके के तुरंत बाद धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी। 

आसपास के घरों-गाड़ियों के टूटे शीशे
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में सहयोग कर रही है। सूत्रों के अनुसार, धमाके की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। कुछ घरों के शीशे टूटने की भी जानकारी सामने आई है। सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार के आसपास कुछ दुकानें भी हैं और हो सकता है कि सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ हो लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट सामने नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर
आग की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा
जानकारी के मुताबिक, पुलिस आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि धमाके के बारे में अधिक जानकारी मिल सके। इतना ही नहीं चूंकि पुलिस को अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है इसलिए पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है। इसके साथ ही डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर मौजूद है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 20 October 2024, 10:27 AM IST

Advertisement
Advertisement