

पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मोहाली स्थित मुख्यालय में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़/नई दिल्ली: पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मोहाली स्थित मुख्यालय में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार यह संकेत है कि पुलिस खुफिया मुख्यालय की इमारत की तीसरी मंजिल पर रॉकेट से ग्रेनेड दागा गया था।
इस विस्फोट में इमारत की खिड़कियों के शीशे चटक गए, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। (यूनिवार्ता)