राजधानी दिल्ली से भाजपा के दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को यहां लोकसभा चुनाव से पहले ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ के नारे के ऊपर पार्टी के चुनाव चिह्न ‘कमल’ की तस्वीर बनाकर अपनी पार्टी के दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 6:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को यहां लोकसभा चुनाव से पहले ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ के नारे के ऊपर पार्टी के चुनाव चिह्न ‘कमल’ की तस्वीर बनाकर अपनी पार्टी के दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की।

नई दिल्ली स्थित लोधी कॉलोनी में प्रचार अभियान में भाग लेने के बाद नड्डा ने लोगों से आगामी आम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने और नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनाने की अपील की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विकास की गति और देश की वैश्विक मान्यता निर्बाध रूप से जारी रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में स्थिरता के साथ विकास हो, हम सबको शामिल करके ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के साथ देश को आगे ले जाएं, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का और तीव्र गति से विकास हो, यही हमारा प्रयास है।’’

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लोग एक स्थिर और समावेशी सरकार चुनेंगे और मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास के भाजपा के संकल्प को साकार करने में मदद करेंगे।

नड्डा ने कहा कि अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर के हर मतदान केंद्र पर इसी तरह की कवायद की जाएगी।

बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ के नारे के साथ देश के हर बूथ पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-प्रयास, सबका-विश्वास का हमारा ध्येय नया आयाम प्राप्त करेगा। देश की जनता से मेरी अपील है कि आगामी चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के हमारे संकल्प को साकार करने के साथ देश में स्थिर व समावेशी सरकार चुनें।’’