'AAP को कुचलने के लिए बनाए 3 प्लान, 'BJP ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू'; AAP दफ्तर में CM केजरीवाल का संबोधन

डीएन ब्यूरो

CM आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में विभव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

AAP दफ्तर में CM केजरीवाल का संबोधन
AAP दफ्तर में CM केजरीवाल का संबोधन


नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सियासत चल रही है. केजरीवाल के आरोपी निजी सचिव विभव कुमार को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। इस मामले को लेकर आज हंगामे के आसार हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़क पर उतर गए हैं।

आप के दफ्तर में संबोधित करते हुए केजरीवाल ने  बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय के लिए समर्थकों के साथ कूच करेंगे। इस दौरान उनके साथ आप के सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी ने इसके लिए 'ऑपरेशन झाडू'शुरू कर दिया है। हमारे कामों की चर्चा हर तरफ हो रही है। आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है, हमने लोगों के सपने सच किए। हमने सरकारी स्कूल सही बनाए और ये स्कूलों को बंद करके आप के नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं।'

दिल्ली: पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 










संबंधित समाचार