भाजपा ने ‘एक्स’ पर राम मंदिर की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी, नड्डा की ‘बैनर तस्वीर’ पोस्ट की

आगामी लोकसभा चुनावों पर नजरें टिकाए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक नयी ‘बैनर तस्वीर’ पोस्ट की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को अयोध्या में आगामी राम मंदिर की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 November 2023, 11:22 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों पर नजरें टिकाए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक नयी ‘बैनर तस्वीर’ पोस्ट की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को अयोध्या में आगामी राम मंदिर की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है।

अयोध्या में होने वाले उद्घाटन समारोह के संदर्भ में बैनर तस्वीर की ‘टैगलाइन’ में ‘‘जय श्री राम, 22 जनवरी, 2024’’ लिखा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अगले साल 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश भर के हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है।

Published : 
  • 23 November 2023, 11:22 AM IST

Advertisement
Advertisement