

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राजनीति से हमेशा के लिये संन्यास लेने की घोषणा की है। बाबुल सुप्रियो ने अबसे थोड़ी देर पहले अपने फेसबुक पेज पर बंग्ला भाषा में लिखी एक पोस्ट में राजनीति को अलविदा कहने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
बता दें कि बाबुल सुप्रीयो इस समय पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट लिखा कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे। अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं। उनकी तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे। वे कहते हैं कि उनके इस फैसले को 'वो' समझ जाएंगे।
उन्होंने आगे ये ये भी कहा कि "मैं एक महीने के भीतर अपना घर (सरकारी आवास) छोड़ दूंगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट में फेरबदल किया तो केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दिया था।