परिवार के साथ कल से आमरण अनशन पर बैठेंगे बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष, एसडीएम को दी ये बड़ी चेतावनी

महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना के नौडिहवा चौराहे पर हुई घटना ने अब बड़ा मोड़ ले लिया है। पीड़ित बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष ने परिवार समेत बुधवार को थाने के सामने आमरण अनशन पर बैठने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2024, 8:21 PM IST
google-preferred

परसामलिक (महराजगंज): परसामलिक थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़ित भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष ने अब परिवार समेत आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि थाने की पुलिस पीड़ित को ही मुकदमे में फंसा रही है।

तीन मार्च से अपने नौडिहवां स्थित मकान पर परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठूंगा। 
यह रहा पूरा मामला
बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह पुत्र दुखहरन सिंह निवासी ग्राम लुठहवां, सेखुआनी, थाना परसामलिक के साथ तीस मार्च को सड़क पर जमकर मारपीट की गई थी। परिवार के लोग बचाव में आए तो दबंगों ने सड़क पर खींचकर जमकर मारा पीटा गया। जिससे नगर में शांति व्यवस्था को भंग कर दिया गया था।

इसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ित अवधेश सिंह ने सोमवार को इसकी लिखित शिकायत क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी से की लेकिन चार दिनों बाद भी दबंगों पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

पीड़ित अवधेश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि पुलिस ने धारा 151 में उल्टे मुझे ही पाबंद कर दिया है। अब आमरण अनशन के अलावा मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।

Published :