भाजपा नेता का आया बड़ा बयान ,अवसरवादी इंडिया गठबंधन में अबआ रही हैं दरारें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद के. लक्ष्मण ने रविवार को यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के एकमात्र एजेंडे के साथ गठित ‘इंडिया’ गठबंधन में अब ‘‘दरारें आ रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 8:54 PM IST
google-preferred

हैदराबाद:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद के. लक्ष्मण ने रविवार को यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के एकमात्र एजेंडे के साथ गठित ‘इंडिया’ गठबंधन में अब ‘‘दरारें आ रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि गठबंधन के तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को लेकर द्रमुक का आया बड़ा बयान, गठबंधन इंडिया के लिए फायदेमंद 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लक्ष्मण ने प्रेसवार्ता के दौरान दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन जनता के लिए नीति, नीयत या नेता के एजेंडे से रहित है।

भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी जी को रोकना है, मोदी जी को हराना है, मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना है, इस एकमात्र एजेंडे को छोड़कर, ‘इंडिया’ गठबंधन के पास देश के लोगों, गरीबों, महिलाओं या किसानों के हितों की रक्षा के लिए कोई नीति नहीं है। आज उसमें (गठबंधन में) दरारें पड़ रही हैं।’’

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर पेश किया गठबंधन मॉडल, जानिये सियासी फार्मूला

जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कहा है कि वह पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी।

इससे पहले दिन में, कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि महागठबंधन और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में उनके लिए ‘‘चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं।’’