

गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। अब तक के रुझानों में सत्ताधारी भाजपा फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है, वहां कांग्रेस का प्रदर्शन निराशानजक है। मतगणना को लेकर जानिये ये ताजा अपडेट
नई दिल्ली/अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है। अब तक के रुझानों में सत्ताधारी भाजपा फिर एक बार गुजरात में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। भाजपा बहुमत तक के लिये जरूरी आंकड़ों के साथ बढ़त बनाये हुए हैं।
गुजरात में जारी मतगणना के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन एक बार फिर बेहद निराशानजक नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात चुनाव चुनाव में ताल ठोका है लेकिन वोटों की गिनती के बीच आ रहे रुझानों में आप पार्टी अपेक्षित प्रदर्शन से काफी नीचे चल रही है।
गुजरात में अब तक (9.30 AM) 176 सीटों पर रुझान आ गए हैं। रूझाने में बीजेपी 144 सीटों पर आगे है, जो बहुमत से काफी ज्यादा है। कांग्रेस 27 और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है।
गुजरात की 182 विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती के लिये निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए राज्य में 367 स्थलों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।