Maharajganj: चोरों ने उड़ाई BSNL कार्यालय के बाहर खड़ी बाइक, बढ़ती वारदातों से लोगों में गुस्सा

महराजगंज के फरेंदा में चोरों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है। हाल ही में फरेंदा से एक चोरी की घटना सामने आई है। जानिए पूरा मामला न्यूज़ डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2021, 5:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस-प्रशासन के लाख दावों के बाद भी फरेंदा में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों और चोरों के हौंसले भी बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने एक बार फिर पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए फरेंदा के BSNL कार्यालय से दिन दहाड़े एक बाईक उड़ा ली।

फरेंदा पुलिस को दी गई तहरीर में चित्रकूट पांडेय का कहना है कि वह मंगलवार दोपहर 12 बजे उसने BSNL कार्यालय के बाहर अपनी बाइक (यूपी 56 पी 2888) खड़ी की थी। लेकिन जब वह काम करके वापस लौटा तो वहां से बाइक गायब थी। काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद भी बाइक का कुछ पता न लग सका।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस से बाइक को खोजने में मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित को अंदेशा है कि उसकी बाइक चोरी कर लगी गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते दिनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढती जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों के हौंसले बुंलद हो गये हैं।