

मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुए खौफनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवक करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। हादसा सेक्टर-64 के पास हुआ, जब पीछे से आ रही एक तेज़ रफ्तार मारुति अर्टिगा कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे युवक दिनेश (निवासी बड़ौली गांव) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। धर्मेंद्र को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अर्टिगा कार को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
हादसे से पहले सुबह लौट रहे थे गांव
दिनेश और धर्मेंद्र सुबह पांच बजे किसी काम से फरीदाबाद आए थे और वहां से करीब आठ बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे। बाइक धर्मेंद्र चला रहा था और दिनेश पीछे बैठा था। सेक्टर-64 के पास पीछे से आई अर्टिगा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक हवा में उछलकर सर्विस रोड के पास झाड़ियों में जा गिरे।
हेलमेट पहनने के बावजूद नहीं बची जान
दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन उसकी डोरी नहीं बांधी गई थी। तेज़ टक्कर और हवा में उछलने के दौरान हेलमेट गिर गए। जिससे गंभीर चोटें आईं। दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है।
दिनेश की हाल ही में हुई थी शादी, धर्मेंद्र अकेला भाई
मृतक दिनेश बड़ौली गांव में किराना की दुकान चलाता था और दूध का काम भी करता था। उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी और अभी कोई संतान नहीं है। माता-पिता पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं। घायल धर्मेंद्र एक निजी फैक्ट्री में काम करता है और पांच बहनों का इकलौता भाई है। सदर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाया है। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।