बीकानेर: तालाब में बहन का पैर फिसला, बचाने गई तीन बहनें भी डूबीं, चारों की मौत

राजस्थान के बीकानेर में एक दुखद हादसे में चार चचेरी बहनों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब चारों बहनें एक तालाब में पानी भरने के लिए गईं। उसी दौरान एक बहन का पैर फिसल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 August 2024, 3:03 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में शनिवार को तालाब में पानी लेने गई चार चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बिहारी निवासी चार चचेरी बहनें, सोनम साहनी (आठ), शिवानी साहनी (12), मुस्कान साहनी (12), चांदनी साहनी (9) राणाराव तालाब में पानी लेने गईं और उनकी डूबने से मौत हो गई।

पानी भरते समय फिसला पैर

पुलिस ने कहा कि तालाब में पानी भरते समय एक बहन का पैर फिसल गया और वह डूब गई, उसे बचाने की कोशिश में तीन और बहनें भी डूब गईं। उसने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 18 August 2024, 3:03 PM IST