राजस्थान के राज्यपाल बोले- स्वाधीनता आंदोलन के नायकों की जीवनियां घर-घर तक पहुंचाएं

डीएन ब्यूरो

भारत की स्वाधीनता के 75वें वर्ष में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का अनूठा पर्व बताते हुए आमजन से अपील की है कि स्वाधीनता आंदोलन के नायकों की जीवनियों को अभियान चलाकर घर-घर तक पहुंचाएं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र
राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र


बीकानेर: राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने भारत की स्वाधीनता के 75वें वर्ष में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का अनूठा पर्व बताते हुए आमजन से अपील की है कि स्वाधीनता आंदोलन के नायकों की जीवनियों को अभियान चलाकर घर-घर तक पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक होगा यह कार्यक्रम

श्री मिश्र आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में संविधान पार्क लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण एवं सोलर पार्किंग का शिलान्यास भी किया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने रोहिणी में फहराया 75 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज

उन्होंने कहा कि पहली बार देश में स्वाधीनता सेनानियों की स्मृति को जीवंत रखने और आजादी आंदोलन से जुड़ी घटनाओं, देश की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण रखने का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है। यह अब जन जुड़ाव के उत्सव का रूप ले चुका है। (वार्ता)










संबंधित समाचार