दिल्ली की पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने रोहिणी में फहराया 75 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज

उत्तरी दिल्ली की पूर्व महापौर व निगम पार्षद प्रीति अग्रवाल ने आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रोहिणी में 75 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 May 2022, 5:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की पूर्व महापौर व निगम पार्षद प्रीति अग्रवाल की अध्यक्षता में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मातृत्व दिवस के उपलक्ष पर माँ भारती के तिरंगे का ध्वजारोहण रोहिणी सेक्टर 18 स्थित पार्क में किया गया। निगम द्वारा पहली बार दिल्ली में 75 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है।

रोहिणी में 75 फ़ीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू व राष्ट्रीय मंदिर के संस्थापक अजय भी मौजूद रहे।

इस मौके पर दिल्ली किसान मोर्चा महामंत्री राजपाल राणा, सतनरायण गौतम, आयुक्त संजय गोयल,  प्रमुख निदेशक (पर्यावरण प्रबंधन सेवाएँ) वी के गुप्ता,  क्षेत्रीय उपायुक्त जे.के. जैन व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। 

75 फ़ीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग

इस मौके पर श्याम जाजु ने कहा कि आज मातृत्व दिवस के अवसर पर भारत माता के लिए ये 75 फ़ीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरा देश आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसके अंतर्गत उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने यह राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया है। 

कार्यक्रम के दौरान किया गया वृक्षारोपण

प्रीति अग्रवाल ने कहा कि जब लोग अपने घर से बाहर निकलेंगे या अपने ऑफिस जाएँगे तो वे दिन में 2-3 बार राष्ट्रीय ध्वज को देख सकेंगे और नागरिकों में देश भक्ति की भावना जागृत होगी। राष्ट्र ध्वज को देख लोग देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले शहीदों का स्मरण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान और शान बनाए रखना अब क्षेत्रीय नागरिकों की ज़िम्मेदारी है। 

इस मौके पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिये पार्क में पौधारोपण भी किया।

Published : 
  • 8 May 2022, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement