कुशीनगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक होगा यह कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में शासन के दिशानिर्देशों के तहत प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमृत महोत्सव में हर घर पर फहरेगा तिरंगा (फाइल फोटो )
अमृत महोत्सव में हर घर पर फहरेगा तिरंगा (फाइल फोटो )


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में शासन के दिशानिर्देशों के तहत प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा।

यह भी पढ़ें | अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बस, दर्जनों स्कूली छात्र हुए गंभीर

आहजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक राजनाथ भगत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई बैठक में हर घर पर तिरंगा फहराने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़ें | यूपी में बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं ने मचाया तांडव, कुशीनगर और सहारनपुर में बड़े पैमाने पर हुई मौतें..

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर पर तिरंगा फहराया जायेगा। इसका मकसद प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। (वार्ता) 
 










संबंधित समाचार