Bihar Politics: बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष चुने गए नरेंद्र नारायण यादव, जानिए उनके बारे में

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव शुक्रवार को सर्वसम्मति से बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष चुन लिए गए । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 February 2024, 3:51 PM IST
google-preferred

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव (Narendra Narayan Yadav)शुक्रवार को सर्वसम्मति से बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) के उपाध्यक्ष चुन लिए गए ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Nand Kishore Yadav ) ने बताया कि उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कुल 11 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं । सभी प्रस्ताव एक ही सदस्य नरेंद्र नारायण यादव के संबंध प्राप्त हुए हैं ।

यह भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग

उन्होंने प्रथम प्रस्तावक होने के नाते उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को सदन में प्रस्ताव पेश करने की अनुमति दी । श्री सिन्हा ने श्री यादव के उपाध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका अनुमोदन मंत्री प्रेम कुमार ने किया। इसके बाद सर्वसम्मति से श्री नरेंद्र नारायण यादव को उपाध्यक्ष चुन लिया गया ।

यह भी पढ़ें: पटना में स्थाई नौकरी और मानदेय बढ़ाने की मांग पर भांजी लाठियां, पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल 

सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने श्री नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 1995 से वह लगातार आलमनगर क्षेत्र से इस सदन के सदस्य रहे हैं ।

Published : 
  • 23 February 2024, 3:51 PM IST