

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जद यू) के भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में फिर से शामिल होने पर निशाना साधा और कहा कि इसका अंदेश पहले ही था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कलबुर्गी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जद यू) और उसके शीर्ष नेतृत्व पर ‘महागठबंधन’ से अलग होने और राज्य में नयी सरकार के गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में फिर से शामिल होने पर रविवार को निशाना साधा और कहा कि इसका अंदेश पहले ही था।
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, जानिये बिहार के नये मंत्रिमंडल के बारे में
खरगे ने साथ ही कहा कि देश में ऐसे कई लोग हैं जो ‘‘आया राम गया राम हैं।’’
खरगे ने कहा कि उन्हें पांच दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जद (यू) के महागठबंधन से बाहर निकलने की योजना के बारे में जानकारी दी थी और तमाम प्रयास किए गए लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी अलग हो गई।
यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी खींचतान पर मृत्युंजय तिवारी ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
खरगे ने कहा, ‘‘राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने पांच दिन पहले इसके संकेत दिए थे और मैंने उनसे स्थिति के बारे में विस्तार से बातचीत की थी कि संख्या क्या है, उनकी संख्या कितनी है और क्या करना है। यादव ने मुझे कहा कि अगर वे (जद यू) जा रहे हैं तो उन्हें जाने दीजिए....।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इसके बारे में जानने के बावजूद वह इसका खुलासा नहीं करना चाहते थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसका ‘‘अंदेशा’’ था कि जद (यू) साथ छोड़गी। उन्होंने कहा, ‘‘ इसके संकेत थे...जब मैंने लालू जी और तेजस्वी यादव (बिहार के उपमुख्यमंत्री) से बात की थी तो उन्होंने जिक्र किया था कि जय (यू) साथ छोड़ेगी और हमें (कांग्रेस और राजद) साथ मिलकर लड़ना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इमें इसकी जानकारी थी लेकिन विपक्षी गुट ‘इंडिया’ को एकजुट रखने के लिए हमने इस पर कुछ नहीं बोला क्योंकि हमें लगा कि अगर हमने कुछ गलत बोल दिया तो गलत संदेश जाएगा। इसलिए जब मुझसे पिछले दो दिन में इस बारे में पूछा गया तो मैं कहता रहा कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में ऐसे कई लोग हैं जो ‘‘आया राम, गया राम हैं।’’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया।
अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।