हिंदी
बिहार की सियासत को लेकर बड़े उलटफेर की अटकलें लगाई जा रही है। जेडीयू-बीजेपी में ब्रेकअप की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार की सियासत को लेकर बड़े उलटफेर की अटकलें लगाई जा रही है। आज होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई है। सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता शकील अहमद ने एक बड़ा दावा किया है, जिससे बीजेपी-जेडीयू के ब्रेकअप की अटकले और तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: अरुण साव बने छत्तीसगढ़ भाजपा के नये अध्यक्ष, जानिये कौन हैं वो
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बिहार में बड़े सियासी उलटफेर का दावा किया है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी संकट के बीच राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर, राबड़ी देवी के घर पर जुटे RJD नेता, जानिये बड़े अपडेट
बिहार के सियासी संकट के बीच जदयू, राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। लेफ्ट पार्टियों ने भी अपने नेताओं की मीटिंग बुलाई है। इन बैठकों के नतीजे बिहार की सियासत को तय करेंगे।