बिहार में सियासी संकट के बीच राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर, राबड़ी देवी के घर पर जुटे RJD नेता, जानिये बड़े अपडेट
बिहार की सियासत में उलटफेर की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। भाजपा से रिश्तों को लेकर आज होने वाली जेडीयू विधायकों की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों की तनातनी के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू और बीजेपी के रास्ते आज अलग हो सकते हैं। जेडीयू और बीजेपी में ब्रेकअप की तेज होती अटकलों के बीच बिहार की सियासत को लेकर तमाम राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में राजग सरकार को लेकर भाकपा-माले के विधायक ने किया ये बड़ा दावा
बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी नेता पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पहुंचे हैं, जहां बिहारी की भावी सियासी संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है। तेजस्वी यादव भी बैठक में हैं। माना जा रहा है कि आरजेडी इस बैठक में महागठबंधन को लेकर कुछ बड़े फैसले कर सकती है। बिहार में आज जेडीयू विधायक दल की बैठक होनी है। ऐसे में हर किसी की नज़र इस ब़ैठक में होने वाले फैसले पर है।
यह भी पढ़ें: अरुण साव बने छत्तीसगढ़ भाजपा के नये अध्यक्ष, जानिये कौन हैं वो
सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता शकील अहमद ने एक बड़ा दावा किया है, जिससे बीजेपी-जेडीयू के ब्रेकअप की अटकले और तेज हो गई है। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बिहार में बड़े सियासी उलटफेर का दावा किया है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे।
बिहार के सियासी संकट के बीच जदयू, राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। लेफ्ट पार्टियों ने भी अपने नेताओं की मीटिंग बुलाई है। इन बैठकों के नतीजे बिहार की सियासत को तय करेंगे।