Bihar: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में नीतीश सरकार, उठाया ये बड़ा कदम

बिहार में अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए नीतीश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 3 December 2020, 2:06 PM IST
google-preferred

पटनाः भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बिहार में नीतीश सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। जिसके तहत एक साथ 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 85 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

इसको लेकर बिहार सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बिहार सरकार के इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि शराब बंदी कानून के उल्लंघन, बालू खनन में भ्रष्टाचार और भूमि विवाद में उगाही को लेकर साक्ष्य मिलने पर 85 पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा 644 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है।

नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा कि- बिहार सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए नवंबर तक मद्य निषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में कोताही, बालू के अवैध खनन और परिवहन में संलिप्तता, भूमि संबंधी मामले और भ्रष्टाचार के मामलों में लापरवाही के मामलों में 644 पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। कई गैजेटेड और non-gazetted पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध मामले फिलहाल विचाराधीन है जिस पर कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 3 December 2020, 2:06 PM IST