Bihar News: शर्मनाक! तड़पता रहा घायल...लोग बनाते रहे सेल्फी और Video,ट्रैक्टर चालक की मौत
भागलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैक्टर चालक तड़पता रहा.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इसमें ट्रैक्टर चालक संजय दास की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज के मुतताबिक, एक तरफ जहां एक शख्स जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था, वहीं दूसरी तरफ लोग तमाशबीन बनकर सेल्फी और वीडियो बनाते रहे। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक निवासी संजय दास के रूप में हुई है। वह पूर्व प्रखंड प्रमुख और चपरघाट पंचायत के वर्तमान मुखिया मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह के ट्रैक्टर का चालक था।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी.. मचा हड़कंप, 30 गिरफ्तार
कैसे हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब संजय लोहे का रॉड लेकर चपरघाट गांव की ओर जा रहा था। सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के क्रम में उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरा। गिरने के बाद ट्रैक्टर पलट गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद संजय दास करीब आधे घंटे तक खाई में दर्द से तड़पता रहा। वह बार-बार पुकारता रहा, मगर किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
यह भी पढ़ें |
बिहार में झूले पर इश्क फरमाना पड़ा महंगा.. पहुंचा पूरा गांव, फिर जो हुआ सुनकर हैरान
वहां मौजूद कई लोगों ने उसका वीडियो बनाया, कुछ ने सेल्फी ली, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। जब तक स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची, तब तक संजय की सांसें थम चुकी थीं। संजय की शादी तीन साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। जैसे ही परिजनों को हादसे की जानकारी मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां का दृश्य काफी मार्मिक था, पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना मिलते ही नवगछिया थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।