हिंदी
बिहार के सहरसा में शुक्रवार को एक खौफनाक वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सहरसा: जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेनी गांव में गुरुवार को बेरहम पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मृतिका को घर में ही छिपा कर रखा था। गुरुवार की देर रात शव को ठिकाने लगाए जाने की कोशिश की जा रही थी कि अचानक किसी ने मामले की जानकारी सौर बाजार थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित धमसैनी गांव की है।
जानकारी के अनुसार धमसैना गांव निवासी विकास कुमार पुत्र रबेन यादव ने गुरुवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी को ही दबिया से काट कर हत्या कर दी और शव को कहीं छुपा दिया। लोगों को घटना की भनक लगने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है। दो वर्ष पूर्व ही उसने मृतक महिला को दिल्ली से अपनी प्रेम जाल में फंसाकर गांव लाकर शादी की थी।
सूचना पर पहुंची सौरबाजार पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हत्या की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों द्वारा घटना के बारे में तरह तरह की चर्चाए की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि ससुरालवाले फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतिका के मायके वाले को मामले की जानकारी दी गई है। उनके आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।