

बिहार में फिर एक बार शिक्षा को लेकर लापरवाही करते हुए शिक्षक का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंपारणः बिहार राज्य में आए दिन शिक्षा को लेकर लापहरवाही के नए-नए मामले देखने को मिलते हैं, जिसे देख सभी की आंखें फटी की फटी रह जाती है।
हाल ही में पूर्वी चंपारण के एक सरकारी स्कूल की घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक स्कूल की क्लास छोड़कर दुकान पर बैठा हुआ मिला।
डाइनामाइनट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, स्कूल टाइम पर जब राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ अक्सर ने वीडियो कॉल करके कई स्कूलों में छात्र और टीचर की स्थिति के बारे में पूछा, तब यह मामला सामने आया।
जिसके बाद ACS ने मास्टर की खूब क्लास लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह मामला आज यानी सोमवार का है, जिसमें ACS एस सिद्धार्थ मास्टर के दुकाने बैठने पर उनको खूब सुनाया।
वीडियो में नज़र आ रहा है कि ACS एक सरकारी स्कूल के मास्टर को कॉल कर रहे थे, जब टीचर से कॉल उठाया तो ACS ने टीचर से पूछा कि रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं? जिसपर टीचर का हां जवाब आया। जिसके बाद ACS ने तुरंत पूछा कि रितेश जी स्कूल में हैं क्या? इसके बाद स्कूल के टीचर ने कहा, 'जी सर, हम दो मिनट में आ रहे हैं, दुकान पर गए थे।'
यह सुनकर ही ACS भड़क उठे और कहने लगे कि दुकान पर क्या कर रहे थे? तो जवाब मिला कि आ ही गए सर, पहुंच गए सर। ACS ने टीचर से दुबारा यह सवाल पूछा और कहा कि स्कूल में मन नहीं लग रहा है? आप वीडियो ऑन करिए। वीडियो वाला फोन नहीं है?
ACS के सवालों का एक भी जवाब ना देकर मास्टर पूरे कॉल में चुप रहे। जिसके बाद ACS ने दूसरे टीचर से बात करने को कहा और इसे भी टीचर पूरा नहीं कर पाया।