Bihar Election 2020: वोटिंग के दौरान पोलिंग एजेंट समेत 2 की मौत

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच नवादा और रोहतास से बुरी खबर सामने आ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 28 October 2020, 4:18 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलमा गांव के बुथ संख्या 258 पर भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार सिंह की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

हार्ट अटैक से हुई पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार सिंह की मौत

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि वोटिंग ड्यूटी कर रहे कृष्णा कमार सिंह को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही ही उनकी मृत्यु हो गई।

वोटिंग करने आये वृद्ध की भी मौत

मौत की दूसरी घटना रोहतास की है। यहां काराकाट विधानसभा क्षेत्र के संझौली प्रखंड के उदयपुर मतदान केंद्र संख्या 151 पर मतदान करने पहुंचे एक वृद्ध की भी मौत हो गई है।  मृतक वृद्ध की पहचान हीरालाल सिंह के रूप में हुई है जो उदयपुर पंचायत के बारहखाना निवासी बताए जा रहे हैं। 

Published : 
  • 28 October 2020, 4:18 PM IST

Related News

No related posts found.