

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश और बाढ की संभावना के चलते संबंधित जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिये गये हैं। पूरी खबर..
पटना: राज्य में आज दोपहर बाद से लेकर अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग बारिश और बाढ के संभावित खतरों के मद्देनजर जरूरी तैयारियों में जुट गया है। संबधित जिलाधिकारियों को भी जरूरी निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जिलों के नाम नीचे पढे जा सकते हैं।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने यह निर्देश भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्य में 24 जून से 29 जून तक भारी बारिश होने के पूर्वानुमान के मद्देनज़र संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जारी किये हैं। इसी संभावित खतरे से बचाव के लिये संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं।
जिलों के नाम
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के आधार पर जिन जिलों में बारिश और बाढ का अधिक खतरा है, उनमें पूर्णियां, किशनगंज, कटिहार, अररिया, समस्तीपुर, सुपोल, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, सिदान और मुज्जफरपुर शामिल हैं।