Bihar Crime: नहीं थम रहे अपराध, मुजफ्फरपुर से सामने आई ये खौफनाक वारदात

मुजफ्फरपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 11:17 AM IST
google-preferred

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगा है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना सरैया थाना क्षेत्र के रुपौली गांव की है। यहां एक टोकरी मिट्टी के विवाद में व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 56 वर्षीय भोला सहनी के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ेंः दरभंगा में ऑनर किलिंग, पहले बेटी के टुकड़े किये, फिर... 

क्या है पूरा मामला  

बताया जा रहा है कि गुरुवार को भोला की बहू सरकारी पोखर से मिट्टी काटने के लिए गई थी। गांव के ही कुछ लोगों ने उसे मिट्टी काटने से   रोक दिया। जिसको लेकर वाद-विवाद हुआ, देखते ही देखते यह ज्यादा बढ़ गया। बीच बचाव करने आये भोला सहनी को आरोपियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान  मौत हो गए।

यह भी पढ़ेंः बिहार में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, राजधानी से सामने आई ये खौफनाक वारदात 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई। सरैया थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि आरोपी फरार हैं, जल्द से जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।