Bihar Crime: भागलपुर में डबल मर्डर से हड़कंप, रेलवे स्टेशन पर शव मिलने से दहशत

बिहार में क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हत्या, बलात्कार व लूटपाट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 2:06 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार में क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हत्या, बलात्कार व लूटपाट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। अपराधियों के भीतर कानून-व्यवस्था का डर बिलकुल खत्म हो गया है। ताजा मामला भागलपुर  (Bhagalpur) से सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने मैट्रिक के छात्र समेत दो युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नाथनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडी टोला निवासी प्रिंस कुमार और नूरपुर निवासी शेखर कुमार के रूप में हुई हैं। 

यह भी पढ़ें- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूरे परिवार पर बरपाया कहर

जानकारी के मुताबिक, मैट्रिक के छात्र प्रिंस कुमार का शव प्लेटफॉर्म पर पड़ा मिला। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान शेखर कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पीड़ित परिवार ने कही ये बात

मृतक प्रिंस की मां खुशबू देवी ने बताया कि वह घर से रात सवा नौ बजे के करीब निकला था। कुछ देर बात पता चला कि उसकी मौत हो गई है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि प्रिंस की किसी के कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं, पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।    

Published : 
  • 25 January 2024, 2:06 PM IST