

छपरा से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बच्चे की मौत पर हंगामा किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
छपरा : सारण जिले के छपरा में एक बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। विरोध कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने हवा में दो राउंड फायरिंग की।
पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, घटना अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की है। उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को दस वर्षीय बच्चा मनोज पढ़ने जा रहा था। रास्ते में जहरी पकड़ी गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो राउंड हवाई फायरिंग
बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और आगजनी कर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आक्रोशित भीड़ और उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा। बचाव में पुलिस बल की ओर से दो राउंड हवाई फायरिंग की गई।
मुआवजे की मांग
जानकारी के अनुसार अब स्थिति सामान्य है लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है। पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। कार को टक्कर मारने वाले ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।