

बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार का विस्तार के दौरान जानें नीतीश मंत्रिमंडल में किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो गया है। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश सरकार में शामिल मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह जारी है। राज्यपाल ने राजभवन में पहले चरण में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित चार अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई।
इसके बाद राज्यपाल ने पांच-पांच विधायकों के समूह में अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। नीतीश मंत्रिमंडल में आज कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली।
मंत्रियों की सूची
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बिहार की महागठबंधन की सरकार से बेहद खुश, नीतीश-तेजस्वी को दी बधाई
जल्द होगी विभागों की घोषणा
त्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही सभी लोगों के विभागों की भी घोषणा कर दी जाएगी। सीएम के मुताबिक वह एक बार और कैबिनेट की बैठक करेंगे और सभी काम तेजी से करेंगे।
डिप्टी सीएम ने दी बधाई
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उम्मीद है कि सभी मंत्री सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और आपसी समन्वय के साथ बिहार व बिहारवासियों के लिए काम करेंगे।