बिहार: बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुआ जानलेवा हमला, फायरिंग के आरोपी फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बिहार के पाटलिपुत्र में बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर बदमाशों ने फायरिंग की। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिहार: पाटलिपुत्र में बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमले की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुछ बदमाशों ने रामकृपाल यादव पर पटना के मसौढ़ी में फायरिंग की, जिसमें रामकृपाल यादव बाल-बाल बच गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रामकृपाल यादव रामकृपाल यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं और मौजूदा वक्त में वो पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद और एनडीए प्रत्याशी भी हैं। शनिवार को मसौढ़ी में वह कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे। वहां से लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने उनकी कार पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें |
Bihar: साथ काम करते हुए दो सिपाहियों को हुआ प्यार, पर बीच में आ गई जाति की दीवार... फिर हुआ ये दर्दनाक हादसा
इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक फायरिंग करने वाले फरार हो चुके थे। घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात रही कि घटना में बीजेपी नेता को कुछ नहीं हुआ और वो बाल-बाल बच गए
इस घटना के बाद पटना के सिटी एसपी भरत सोनी ने कहा है कि रामकृपाल यादव के ऊपर हमला हुआ है। इस हमले में एक व्यति को कुछ लोगों ने मारपीट कर सर फोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें |
एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
रामकृपाल यादव की लिखित शिकायत पर हमलावरों की धरपकड़ की करवाई की जा रही है। हालांकि रामकृपाल यादव के ऊपर गोली चली है इस बारे में पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया।