Crime in Bihar: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने कोर्ट के कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या, जानिये पूरा मामला

बिहार के मोतिहारी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कोर्ट के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 August 2022, 3:53 PM IST
google-preferred

मोतिहारी: बिहार में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाइक सवार बदमाशों ने कोर्ट परिसर के बाहर कोर्ट के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह बदमाशों ने इश हमले को उस समय अंजाम दिया, जब कोर्ट कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। कोर्ट के अंदर जाते वक्त बाइक पर सवार दो लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

गोली लगने के बाद खून से लथपथ कोर्ट कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग, जानिये पूरा मामला

मोतिहारी के डीएसपी राजन कुमार ने जानकारी दी कि कोर्ट में अंदर जाने के दौरान व्यक्ति पर हमला किया गया। जिस व्यक्ति पर हमला हुआ है, उसकी नियुक्ति 2 महीने पहले ही हुई थी। पुलिस की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।