Bihar: सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग
नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग


पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नीतीश कुमार पांच जनपदों में सूखे का हवाई जायजा लेने निकले थे लेकिन मौसम अचानक खराब होने के कारण उनके हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में गया में उतारा गया।

यह भी पढ़ें: बिहार में लूट का विरोध करने पर फौजी की गोली मारकर की हत्या, एक दिन में दूसरी वारदात से पटना में सनसनी

जानकारी के मुताबिक सूखा ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद थे। वे जहानाबाद, अरवल समेत अन्य जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया। इस वजह से हेलीकाप्टर की गया में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले- भाजपा से सहयोगी दल नाखुश, लोकसभा चुनाव में बनेगा भाजपा के खिलाफ मजबूत विकल्‍प

बिहार में अनुचित मानसून और अपर्याप्त बारिश के कारण बिहार के कुछ हिस्से सूखे से ग्रस्त है। सीएम नीतीश कुमार इन्ही हिस्सों का हवाई सर्वेक्षण करने निकले थे।

बता दें कि पाटलीपुत्र सीट से भाजपा सांसद राम कृपाल सिंह ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बिहार के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों का मामला लोक सभा में उठाया था।










संबंधित समाचार