

पटना के खगौल इलाके में पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया, जो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार पहुंची थीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार (Bihar) में शराबबंदी (Liquor ban) के बावजूद शराब माफिया नए-नए रास्ते खोजकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। शराब की तस्करी (Smuggling) में अब महिलाओं (Women's) को शामिल किया जा रहा है, ताकि पुलिस को उन पर शक न हो। हाल ही में पटना (Patna) के खगौल इलाके में पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार (Arrest) किया, जो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार आई थी।
4 बैगों में 37 लीटर विदेशी शराब बरामद
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पटना पुलिस (Patna Police) को कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से रेल मार्ग के जरिए महिलाओं द्वारा शराब की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर खगौल पुलिस (Khagaul Police) ने कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान लोको कॉलोनी के लोको गेट के पास से पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 4 बैगों में 37 लीटर विदेशी शराब बरामद (Recovered) की है। शराब को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से लाया जा रहा था और राजधानी पटना सप्लाई करने की योजना थी।
महिलाओं ने कबूला अपना गुनाह
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिलाओं (Arrested women) की पहचान सुशीला देवी, पिंकी देवी, उर्मिला देवी, पूजा कुमारी और ममता देवी के रूप में हुई है। ये सभी महिलाएं पहले भी कई बार अलग-अलग राज्यों से शराब लाकर पटना के विभिन्न क्षेत्रों में बेच चुकी हैं। महिलाओं ने पूछताछ में कबूल किया कि वे नियमित रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से शराब लाकर पटना (Patna) में सप्लाई करती थी।
तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश में पुलिस
पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क (Smuggling network) के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, ताकि इस गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। माफियाओं (Mafias) द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता और सूचनाओं के आधार पर ऐसी तस्करी पर नकेल कसी जा रही है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/