महराजगंज: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, जानें किसे कहां का मिला प्रभार

महराजगंज जनपद में एसपी ने एक उपनिरीक्षक के अलावा हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल से लेकर महिला कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2024, 2:39 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कार्यक्षेत्र में किए जा रहे बदलाव और थानों के आकस्मिक निरीक्षण को लेकर विभाग समेत कई अफसरों की स्थिति टाइट बनी हुई है। अभी चंद दिनों पूर्व उपनिरीक्षक दिनेश कुमार चौधरी को पुलिस लाइन से थाना बृजमनगंज भेजा गया था। अभी यह बृजमनगंज थाने पहुंचे ही थे कि इनको वहां से हटाकर अब सिंदुरिया थाने से अटैच कर दिया गया।

इस तरह के बदलाव को लेकर अन्य थाना प्रभारियों से लेकर एसआई, कांस्टेबलों में भी अपने स्थानान्तरण की आशंका  बनी हुई है। 

कई हेड कांस्टेबल का तबादला
हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव को कोतवाली से कन्विक्शन सेल, राजेंद्र कुमार को डायल 112 से थाना श्यामदेउरवा, समीउल्लाह खान को कोतवाली से थाना बरगदवा स्थानान्तरण निरस्त, चंद्रशेखर यादव थाना निचलौल से थाना बृजमनगंज, राजेंद्र यादव थाना पनियरा से थाना घुघली, जितेंद्र कुमार सदर मालखाना से थाना कोतवाली एवं अमित कुमार सिंह को सर्विलांस सेल से एसओजी से संबद्ध किया गया है। 

कांस्टेबल
एसपी ने कांस्टेबल श्रवण कुमार चौहान को थाना भिटौली से पैरोकार साइबर थाना, मनोज कुमार थाना सिंदुरिया से ए. एस. चेक, राजेश मौर्य थाना परसामलिक से अभियोजन कार्यालय, संदीप कुमार थाना कोतवाली से कन्विक्शन सेल, रविप्रकाश विश्वकर्मा पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस थाना पनियरा, संदीप कुमार शर्मा थाना कोतवाली से निचलौल, सागर गुप्ता कोतवाली से थाना बृजमनगंज, शिवम गुप्ता थाना निचलौल से थाना कोतवाली भेजा है।

इसके अलावा कांस्टेबल विश्राम बिन्द को थाना बृजमनगंज से थाना कोतवाली, पंकज गुप्ता थाना कोल्हुई से पैरोकार थाना कोल्हुई बनाए गए हैं। हर्षित विशेन थाना फरेंदा से डायल 112 का स्थानान्तरण निरस्त किया गया है। इमरान अहमद को पुलिस लाइन से थाना पुरंदरपुर भेजा गया। 

महिला कांस्टेबल
पुलिस अधीक्षक ने महिला कांस्टेबल वंदना यादव को थाना घुघली से थाना कोतवाली, सविता गुप्ता महिला सम्मान प्रकोष्ठ आर्थिक सहायता से अब बृजमनगंज थाने का कार्यभार देखेंगी।

पुष्पांजली सिंह को महिला सम्मान प्रकोष्ठ आर्थिक सहायता से थाना पुरंदरपुर, रेखा यादव मानिटरिंग सेल से थाना नौतनवा, प्रियंका गुप्ता परिवार परामर्श केंद्र से थाना बरगदवा, सुनीता विश्वकर्मा सम्मन सेल से थाना परसामलिक, संध्या यादव को महिला थाना से थाना परसामलिक, किरन मिश्रा को महिला थाना से थाना बरगदवा, प्रतिभा पांडेय महिला थाना से परसामलिक, नीतू पाल पुलिस लाइन से थाना बरगदवा का कार्यभार देखेंगी।