बड़ी खबर: बसपा में बड़ा उलटफेर, मायावती ने आकाश को सभी पदों से हटाया; इन दो चेहरों को दी बड़ी जिम्मेदारी
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी में रविवार को बड़ा उलटफेर किया गया। बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में बुलाई गई पार्टी की एक अहम बैठक में यह घोषणा की।
बसपा की इस बैठक में कई पदाधिकारियों ने शिरकत की लेकिन आकाश आनंद इस बैठक में शामिल नहीं हुए, जिससे नई सियासी अटकलें भी जोर पकड़ने लगी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मायावती ने दो नये नेशनल कॉर्डिनेटर नियुक्त किये हैं।
यह भी पढ़ें |
डिंपल और अखिलेश यादव की शादी की 25वीं सालगिरह, जानिये दो सितारों के मिलन की अद्भुत कहानी

दो नेशनल को-ऑर्डिनेटर
मायावती ने आकाश आनंद की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है।

लखनऊ में आयोजित इस बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने भी भाग लिया।
यह भी पढ़ें |
New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?
पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटाने की घोषणा की।