विवादों के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को मिली बड़ी राहत, पुलिस ने दी क्लीन चिट, नहीं मिले ये सबूत

डीएन ब्यूरो

कई दिनों से विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है। नागपुर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस ने दी क्लीन चिट (फाइल)
धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस ने दी क्लीन चिट (फाइल)


नागपुर: पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को आखिरकार बड़ी राहतच मिल गई है। नागपुर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट दे दी है। पुलिस को धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ किसी भी तरह का अंधविश्वास फैलाने के सबूत नहीं मिले, जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट दे दी गई। धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाये गये थे और इसे लेकर उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज करायी गई थी।

नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने साफ किया कि पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के सिर्फ नागपुर वाले कार्यक्रम के वीडियो की जांच की है। नागपुर पुलिस का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से जुड़े वीडियो की जांच में वह कहीं भी अंधविश्वास फैलाते नहीं पाए गए।
.
बता दें कि महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति से जुड़े श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नागपुर पुलिस के पास शिकायत दर्ज की थी। श्याम मानव ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री के नागपुर वाले प्रोग्राम के वीडियो की जांच की मांगी की थी। महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले हफ्ते धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने उनके इसी कार्यक्रम में दिव्य दरबार पर आपत्ति जताई थी और धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास तथा जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अब जांच के बाद पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट दे दी है।










संबंधित समाचार