सनातन एकता पदयात्रा कोसी से रवाना, धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं’
कोसी से सनातन एकता पदयात्रा के रवाना होने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने राम, राष्ट्र और हिंदू परंपराओं का विरोध करने वालों पर बयान दिए। उन्होंने कहा कि जिन्हें ‘जय श्री राम’ या ‘वंदे मातरम’ से समस्या है, वे लाहौर की टिकट कटवा लें।